इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र जनवरी 2021 के लिए यूजी और पीजी कोर्स, दोनों में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
छात्र ignou.samarth.edu.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2021 है। इग्नू ने बीए, बीकॉम, बीएससी और पीजी कोर्से, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, सर्टिफिकेट प्रोग्राम, अप्रेंटिस, अवेयरनेस लेवल प्रोग्राम ऑफर कर रही है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए पीएचडी अनिवार्य : सुप्रीम कोर्ट
इस आवेदन प्रक्रिया में एससी और एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स को केवल एक प्रोग्राम के लिए फीस में छूट दी जा रही है। अगर उम्मीदवार एक से अधिक प्रोग्राम के लिए फी, में छूट लेता है तो उसके सभी आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे। इग्नू में दो बार नामांकन होता है। एक जनवरी और दूसरा जुलाई में।
Bihar DElEd ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
पूरे देश में कोविड में लॉकडाउन में नियमित विश्वविद्यालयों में नामांकन में कमी आयी है। विश्वविद्यालयों में सीटों को भरने के लिए कई कटऑफ निकालने पड़े। वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय में पटना में सबसे अधिक नामांकन हुआ। वह भी लॉकडाउन के दौरान।