इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए गुरुवार को बीए का पहला कटऑफ जारी कर दिया। काउंसिलिंग प्रवेश भवन में होगी। प्रो. सिद्दीकी की सूचना के मुताबिक 28 नवंबर को सभी वर्ग में 210 या अधिक तथा एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
29 नवंबर को सभी वर्ग में 200 अथवा अधिक और एसटी के सभी। 30 नवंबर को सभी वर्ग में 194 अथवा अधिक तथा एसटी के सभी अभ्यथियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
ये डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे साथ
अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र और प्रमाण पत्र की मूल तथा छायाप्रति, ट्रांसफर सर्टिफिकेट अथवा माइग्रेशन की मूलप्रति, हाल में जारी जाति प्रमाण पत्र की मूल एवं छायाप्रति, दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति लाना होगा।
सीएमपी में 22 को काउंसिलिंग
सीएमपी के प्राचार्य डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2021) के तहत वाणिज्य विभाग में चयनित छात्र-छात्राएं 22 नवंबर को अपराह्न एक बजे काउंसिलिंग के लिए संपर्क करें।
पीजीएटी-2 के छह और विषयों का रिजल्ट जारी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नए सत्र में दाखिले के लिए गुरुवार को पीजीएटी-2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत छह और विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया गया। जबकि 10 विषयों का रिजल्ट बुधवार को जारी हुआ था।