नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक के दाखिले बुधवार से शुरू होंगे। छात्रों को दाखिला प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए दाखिला शाखा ने मंगलवार को ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने जवाब दिया।
डीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. राजीव गुप्ता ने बताया कि छात्र जब दाखिला लेने जा रहे हों तो उससे पहले डीयू की इंफार्मेशन बुलेटिन जरूर पढ़ें। परास्नातक के दाखिले के बाद कक्षाएं कॉलेजों में नहीं बल्कि विभाग में चलती हैं। यह इन दोनों का मूल अंतर है। डीयू से 90 संस्थान और लगभग 80 विभाग जुड़े हैं। हमें उम्मीद है कि छात्र डीयू का हिस्सा बनकर खुश होंगे।
नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड की चौथी कटऑफ जारी
डीयू में दाखिला समिति की डीन प्रो. शोभा बगई ने कहा कि मेरिट आधारित उन्हीं विषयों का दाखिला परास्नातक में होगा, जिसका परीक्षा परिणाम आ गया है। जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम डीयू की तरफ से नहीं आया है, उसका दाखिला परिणाम आने पर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है।
ऐसे में किसी भी छात्र को विश्वविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रों को डीयू दाखिला से जुड़ी प्रमाणिक जानकारी के लिए डीयू की वेबसाइट ही देखनी चाहिए। यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया पर प्रमाणिक जानकारी नहीं है। उन्होंने परास्नातक के दाखिला लेने वाले छात्रों से डीयू एडमिशन ब्रांच का फेसबुक पेज देखने की भी सलाह दी।
डीयू में डिप्टी डीन एडमिशन डॉ. हनीत गांधी ने कहा कि किसी भी हालत में छात्रों की श्रेणी में बदलाव नहीं हो सकता है। छात्र ने जिस श्रेणी में आवेदन किया है उसी श्रेणी में उसे दाखिला लेना होगा।