नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए दाखिला पोर्टल शनिवार से एक बार फिर खोल दिया गया है। जिसके तहत छात्र 5 अक्टूबर तक डीयू पोर्टल पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म में कोई भी सुधार कर सकेंगे।
छोटी कंपनियों में निवेश आने से ऊंचे रिटर्न की उम्मीद
डीयू से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन में सुधार के लिए डीयू पोर्टल खोला गया है। छात्र को फॉर्म में यदि कोई बदलाव करना है तो अपनी रजिस्टर्ड आईडी से लॉगइन करना होगा। इसके बाद सीधे हाथ की तरफ अपडेट डिटेल मैसेज दिखाई देगा यदि कोई बदलाव करना है,तो यस के बटन को दबाना होगा। फॉर्म में बदलाव का विकल्प केवल एक बार के लिए है। एक बार यदि छात्र ने फार्म जमा कर दिया तो दोबारा कोई बदलाव नहीं हो पाएगा।
बिहार के कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट 2020 की कट ऑफ सूची की जाएगी जारी
इसके साथ ही रजिस्टर्ड ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर, जेंडर, व्यक्तिगत विवरण,प्रवेश परीक्षा, ईसीए और स्पोट्र्स सेक्शन में कोई बदलाव नहीं हो सकता। अभ्यार्थियों को एकेडमिक सेक्शन में अपडेट करने की अनुमति होगी। वहीं यदि कोई छात्र अपना पासवर्ड भूल गया है,तो वह छात्र पोर्टल में जाकर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और फोन पर नया कोड प्राप्त कर नया पासवर्ड तैयार कर सकता है।