नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय में ऐलान किया है कि शैक्षिक सत्र-2020-21 के लिए स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) कोसों में प्रवेश की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। जिन छात्रों ने अभी तक एडमिशन के लिए आवेदन नहीं किया है उन्हें आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करा लेनी चाहिए। इस संबंध में डीयू ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
डीयू में इस साल आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है ऐसे में छात्र du.ac.in पर जाकर ही संबंधित कोर्स व कॉलेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीयू ने एडमिशन के लिए पांचवीं कट ऑफ जारी करने के बाद 24 नवंबर को स्पेशल कट ऑफ जारी की थी।
बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण करवाएंगे : विजय रूपाणी
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन-
- यूजी, पीजी कोर्सों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट du.ac.in पर रजिस्ट्रेशन के बाद मिली आईडी के साथ लॉगइन करके अप्लाई कर सकेंगे।
- जिन कोर्सों के लिए आप आवेदन चाहते हैं उनकी लिस्ट और कॉलेजों की लिस्ट आपके मार्क्स व योग्यता के अनुसार आपके डैशबोर्ड पर डिस्प्ले होगी।
- छात्रों को अपनी पसंद का कोर्स और कॉलेज चूज करना होगा। यूजी एडमिशन के लिए छात्रों को कुछ जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।