Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवोदय स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

Navodaya Vidyalaya

Navodaya Vidyalaya

अगर आप भी अपने बच्चे को नवोदय स्कूल (Navodaya School)  में पढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) ने एकेडमिक ईयर 2025 के लिए क्लास 6 के छात्रों के लिए आधिकारिक तौर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र और उनके पैरेंट्स अब नवोदय स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट Navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। क्लास 6 में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के लिए एप्लिकेशन फॉर्म यानी आवेदन पत्र cbseitms.nic.in पर भी उपलब्ध है।

दरअसल, देशभर में कई जवाहर नवोदय विद्यालय (Navodaya School) हैं, ऐसे में उनमें से किसी एक में सीट सिक्योर करने के लिए छात्रों को निर्धारित समयसीमा के अंदर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। प्रवेश प्रक्रिया में कुछ जरूरी दिशा-निर्देश और नियम शामिल हैं, जिनका पालन करना आवेदकों के लिए जरूरी है, ताकि आवेदन करने में कोई समस्या न हो।

जान लें ये बातें

– छात्र सिर्फ अपने जिले में स्थित नवोदय विद्यालय (Navodaya School) में ही एडमिशन ले सकते हैं। फॉर्म जमा करते समय रेसिडेंस सर्टिफिकेट यानी निवास प्रमाण पत्र भरना भी जरूरी है।
– जवाहर नवोदय विद्यालय (Navodaya School) में क्लास 6 में एडमिशन के लिए वहीं छात्र पात्र होंगे, जिन्होंने किसी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से क्लास 3, 4 और 5वीं कक्षा की पढ़ाई की हो और हर क्लास में पास किया हो।
– नवोदय विद्यालय (Navodaya School)  प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को सिर्फ एक ही मौका मिलेगा।
– नवोदय विद्यालय में 75 फीसदी सीटें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों के लिए आरक्षित हैं, जबकि बाकी की 25 फीसदी सीटें जिले के आरक्षण मानदंडों के अनुसार शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर भरी जाएंगी।
– ग्रामीण कोटे के माध्यम से नवोदय स्कूल में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को उस जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा पास करनी होगी।
– जिन विद्यार्थियों ने तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई शहरी क्षेत्र में स्थित स्कूल से पूरी की है, उन्हें शहरी क्षेत्र का माना जाएगा।
छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। नवोदय विद्यालय समिति की इस परीक्षा का नाम जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) है।

ऐसे छात्रों के लिए आरक्षित हैं सीटें

जवाहर नवोदय विद्यालय (Navodaya School) की हर ब्रांच में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को जिले की आबादी के अनुपात में आरक्षण देने का प्रावधान है। फिर भी इन आरक्षणों का राष्ट्रीय अनुपात अनुसूचित जातियों के लिए 15 फीसदी और अनुसूचित जनजातियों के लिए 75 फीसदी से कम नहीं होना चाहिए और दोनों के लिए संयुक्त आरक्षण 50 फीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा लड़कियों के लिए भी कुल सीटों का एक तिहाई आरक्षण है।

Exit mobile version