नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश के औद्योगिक प्रक्षिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी हुई थी। छात्र मेरिट लिस्ट और प्रवेश सम्बन्धी सारी जानकारी वेबसाइट www.scvtup.in और www.upvesd.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
Unlock 5.0 की गाइडलाइंस आज : सिनेमा हॉल, पैसेंजर ट्रेन चलाने को मिल सकती है हरी झंडी
आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए 4,86,805 सीटों के सापेक्ष कुल 4,83,145 आवेदन आए थे। प्रथम चरण के दाखिले के लिए 2,38,925 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई हैं। प्रथम चरण के दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया 5 अक्टूबर तक चलेगी। फर्स्ट और सेकेंड राउंड मेरिट लिस्ट कटऑफ मार्क्स भी कुछ दिन में जारी होंगे।
प्रथम चरण की काउंसलिंग के लिए राजकीय आईटीआई नें 98,365 और निजी आईटीआई में 1,40,560 अभ्यर्थियों को आवंटित किया गया है। दूसरे चरण में शेष 2,47,880 सीटों की आवंटन सूची जारी होगी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) की सीटों पर कुल 8,764 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।