नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए शनिवार को पहली कटऑफ जारी कर दी है। हालांकि इस कटऑफ के आधार पर दाखिले की दौड़ कल यानी 12 अक्तूबर से शुरू होगी। इसके तहत पहली बार दाखिला आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 55 घंटे का समय मिलेगा।
कोरोना से उपजे हालातों के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने इस बार दाखिला प्रक्रिया में कई अहम बदलाव किए हैं। इसके तहत दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। दाखिला आवेदन के लिए सोमवार सुबह 10 बजे से बुधवार शाम 5 बजे तक दाखिला पोर्टल खुलेगा। जो इस अवधि में पोर्टल दिन-रात खुला रहेगा।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों से समर हॉस्टल की नहीं ली जाएगी फीस
इस बार अभ्यर्थियों के बेस्ट ऑफ 4 अंकों की गणना कॉलेज समेत अभ्यर्थियों के लिए सिरदर्द नहीं बनेगी। यह गणना डीयू दाखिला पोर्टल में उपलब्ध डिजिटल कैलकुलेटर करेगा। डीयू पहली बार डीयू बेस्ट ऑफ 4 की गणना के लिए यह डिजिटल कैलकुलेटर प्रयोग करने जा रहा है। वहीं अभ्यर्थियों को पोर्टल के डेशबोर्ड में अपने बेस्ट ऑफ 4 अंकों की जानकारी मिल जाएगी।
ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए इस बार अभ्यर्थियों को दाखिला के समय होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखा है। इस बार दाखिला निरस्त या आवेदन में किसी भी तरह की गलती पर डीयू कॉलेज अभ्यर्थियों को सूचित करेंगे और संबंधित बदलाव कर आवेदन में सुधार करने को कहेंगे।







