लखनऊ| सारी कोशिशें के बावजूद उत्तर प्रदेश में सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों की 263 पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी नीट) की सीटें खाली रह गईं। इनमें से 25 सरकारी मेडिकल कालेजों की और बाकी 238 निजी मेडिकल कालेजों की हैं। इन सीटों के भरने के लिए प्रदेश सरकार 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने जा रही है।
SC के फैसले पर कंगना : पहली बार ऐसी शक्तिशाली एकजुटता देखी
प्रदेश में सरकारी मेडिकल कालेजों में 1027 और निजी मेडिकल कालेजों में 1064 पीजी नीट की सीटें हैं। इन सीटों को 31 जुलाई तक भरने की प्रक्रिया पूरी की जानी थी। 31 जुलाई तक काउंसलिंग हो गई। दो-दो बार मॉक अप राउन्ड के जरिए सीटों को भरा गया। बावजूद इसके 263 सीटें खाली रह गईं।
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार का नहीं होगा, इस किताब में किया गया दावा
इसके बाद केन्द्र सरकार से अनुमति लेकर प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा विभाग इन 263 के लिए एडमीशन की प्रक्रिया फिर से शुरू करेगा। विभाग इन सीटों पर एडमीशन लेकर सभी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों को मेरिट के आधार पर सूची भेज देगा।