दिल्ली के निजी स्कूलों की प्रारंभिक कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिला के लिए प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसके तहत नर्सरी, केजी व पहली कक्षाओं में आवेदन किए जा सकेंगे। दाखिला के मानदंड अपनी वेबसाइट पर 17 फरवरी से अपलोड किए जाएंगे। नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मार्च है।
9 मार्च को छात्रों के आवेदन का आंकड़ा स्कूल जारी करेंगे। इसके बाद 15 मार्च को मार्क्स अपलोड कर दिए जाएंगे। इसके बाद 23 मार्च को पहली लिस्ट जारी की जाएगी। 25 मार्च को दूसरी लिस्ट जारी हो जाएगी। इसके बाद 31 मार्च को दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 25 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस ली जाएगी।
दिल्ली में आमतौर पर करीब 1700 स्कूलों के लिए नर्सरी के लिए दाखिलें नवम्बर माह के आखिरी सप्ताह में शुरू होते रहे हैं। इससे पहले डीओई दिशानिर्देश जारी कर स्कूलों को आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहता है, जिसके बाद दिसम्बर में आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है।
पिछले साल ऐसा नहीं किया गया था। दिल्ली सरकार ने दिसम्बर में कहा था कि कोविड-19 के मद्देनजर स्कूलों के नौ महीने से बंद होने के कारण नर्सरी के दाखिले की प्रक्रिया को रद्द करने प्रस्ताव पर गौर किया जा रहा है। स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले महीने नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया रद्द करने से इनकार कर दिया था।
WBHRB ने स्टाफ नर्स के 6114 पदों पर निकाली भर्ती, जानें पूरी डिटेल
नर्सरी के लिए 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास 1 के लिए 5 से 6 साल उम्र (31 मार्च 2020) की आयु सीमा तय की है। राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों की प्रारंभिक कक्षाओं में दाखिला शिक्षा निदेशालय के निर्देशों पर होता है। निदेशालय प्रत्येक वर्ष दाखिला प्रक्रिया कार्यक्रम जारी करने के साथ ही स्कूलों व अभिभावकों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी करता है।
दाखिले के समय इनमें से एक डॉक्यूमेंट्स साथ रखें
बच्चे के अभिभावक के नाम जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड
बच्चे या माता-पिता के नाम जारी मूल निवास प्रमाणपत्र
अभिभावकों के नाम जारी मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड
अभिभावकों के नाम वाला बिजली-पानी-टेलीफोन का बिल या पासपोर्ट