नई दिल्ली| सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) की परीक्षा के एडमिट कार्ड कल जारी होंगे। जिन उम्मीदवारों ने 20120 स्नैप की परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए SIU की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जा सकते हैं। यह परीक्षा 20 दिसबंर औऱ 6 ,9 जनवरी को देशभर के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
छात्रों को शोध पत्र जमा करने के लिए और 6 महीने का दिया समय
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे SNAP admit card 2020
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए SNAP admit card 2020 लिंक पर क्लिक करें
- अपने लॉगइ के जरिए आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- स्नैप एक एंट्रेंस टेस्ट है जो कि इंस्टीट्यूट्स ऑफ सिम्बायोसिस इंटरनेशनल की ओर से चलाए जा रहे एमबीए/ एमएससी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है। इंस्टीट्यूट्स ऑफ सिम्बायोसिस इंटरनेशनल एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले 16 संस्थान इसी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए दाखिला देते हैं।