Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC CDS एग्जाम के लिए एड्मिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS- I) परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट – upsconline.nic.in/eadmitcard के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 7 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

345 पदों पर होगी भर्ती

परीक्षा के जरिए इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में ऑफिसर्स के कुल 345 पदों पर भर्ती की जाएगी। यूनियन सर्विस कमीशन ने CDS-1 परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 28 अक्टूबर शुरू किया था। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 17 नवंबर तय की गई थी।

एकेडमी के मुताबिक रिक्तियों का विवरण

इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून पद     100

इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला   26

एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद 32

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष)     170

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए, चेन्नई (महिला)    17

एग्जाम पैटर्न

UPSC CDS की लिखित परीक्षा 300 अंकों की होती है, जिसमें इंग्लिश, जीके और प्रारंभिक गणित से 100 सवाल पूछे जाते हैं। हर क्वेश्चन एक अंक का होगा और एक गलत विकल्प चुनने पर 0.33 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। जो लोग ओटीए के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सिर्फ इंग्लिश और जीके के पेपर में शामिल होना होगा।

ICAI ने जनवरी में होने वाले एग्जाम के लिए जारी किए एड्मिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट – nic.in/ eadmitcard पर जाएं।

होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड की लिंक पर क्लिक करें।

नया पेज खुलने पर पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही UPSC CDS- I एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

अब इसे डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट निकाल लें।

Exit mobile version