Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IDBI जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

IDBI

IDBI

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) की तरफ से जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. IDBI बैंक की तरफ से जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट – idbibank.in पर जाना होगा.

IDBI बैंक की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया था. इस वैकेंसी के लिए अब एडमिट कार्ड जारी हो गया है. एडमिट कार्ड नीचे दिए स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं.

IDBI Job Admit Card ऐसे डाउनलोड करें

>> एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट – idbibank.in पर जाना होगा.

>> वेबसाइट की होम पेज पर Recruitments के लिंक पर क्लिक करें.

>> इसके बाद IDBI Bank Junior Assistant Manager Through PGDBF 2023 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.

>> अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें.

>> एडमिट कार्ड चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड करें.

एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के नाम के अलावा माता-पिता का नाम भी होगा. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, एग्जाम डेट, एग्जाम सेंटर का पता, फोटो और सिग्नेचर जैसी डिटेल्स होंगी. इन डिटेल्स को चेक करने के बाद ही एडमिट कार्ड लेकर एग्जाम सेंटर पर जाएं.

हरियाणा CET के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां से करें डाउनलोड

इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 600 पदों पर भर्तियां होनी है. इसमें जनरल कैटेगरी के 243 पदों पर, एससी के 90 पदों पर, एसटी के 45 पदों पर, EWS वर्ग में 60 और ओबीसी में कुल 162 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर को होगा.

एग्जाम पैटर्न

इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन बेस्ड होगा. इसमें कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित है. ऐसे में परीक्षा भी कुल 200 अंको के लिए होगी. इसके लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इसमें हर गलत सवाल पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. एग्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

Exit mobile version