Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसान अंसारी की अग्रिम जमानत मंजूर

Afsha Ansari

Afsha Ansari

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसान अंसारी की पुलिस रिपोर्ट पर अदालत द्वारा संज्ञान लिए जाने तक सशर्त अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है और शर्तो का पालन करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायधीश सिद्धार्थ ने दिया है।

याची पर फर्जी और अनधिकृत बैनामे के जरिये सरकारी बंजर भूमि पर अवैध रूप से होटल बनाने का आरोप लगाया गया है। कमेटी की जांच रिपोर्ट पर गाजीपुर कोतवाली मे सदर तहसील के लेखपाल ने षडयंत्र,धोखाधडी व अन्य आरोपों मे एफआईआर दर्ज करायी है। जमीन का बैनामा दो नाबालिग बेटों अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम कराया गया है। याची मां है और नैसर्गिक संरक्षक है।

लेंटर ढहने से आंगनबाड़ी सहायिका और मासूम बच्ची कुएं में गिरी

याची पर जिनकी लीज खत्म हो गयी थी उनका फर्जी इन्दराज कराकर एवं ऐसे लोगों से बैनामा कराने का आरोप है , जो भूमि के स्वामी ही नही थे।

अदालत ने उच्चतम न्यायालय के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि याची अग्रिम जमानत पाने की हकदार है। कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके व प्रतिभूतियों पर जमानत स्वीकार कर ली है।

Exit mobile version