वाराणसी : बीजेपी के दिग्गज वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवानी शनिवार को काशी में देव दीपावली महोत्सव के गवाह बनने पहुंचे। इस मौके पर उनसे जब मीडिया ने बात करनी चाही तो वह पत्रकारों से दूरी बनाते दिखे। आपको बता दें कि कभी बीजेपी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आडवाणी इस समय अपनी पार्टी में साइड लाइन हैं।
लाल कृष्ण आडवाणी को मौजूदा समय में पार्टी का कोई भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं मिला है। इसे लेकर उन्होंने कभी नाराजगी जाहिर नहीं की मगर मीडिया से दूरी बनाना इसी बात का संकेत माना जा रहा है।
ग्लेन के रिकॉर्ड शतक से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया
राष्ट्रपति नामांकन में अपने नाम की थी उम्मीद
हाल ही में राष्ट्रपति के नाम की घोषणा के समय लालकृष्ण आडवाणी का नाम भी चर्चा में था। इस पर पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति बनाने की मांग भी की थी। इसे लेकर उन्होंने दर्जनभर ट्वीट भी किए थे। शत्रुहन सिन्हा खुद को आडवाणी का बड़ा प्रशंसक मानते हैं।