Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेट्स पर विराट कोहली से मिली सलाह आई काम

virat kohli

विराट कोहली

नई दिल्ली| भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 17 दिसम्बर होने वाले पहले डे-नाईट टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के लिए नेट्स पर मेंटर बन गए और विराट की सलाह का मयंक को पूरा फायदा मिला।

मयंक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में शामिल है। मयंक ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पिछले सप्ताह खेले गए पहले प्रैक्टिस मैच में नहीं खेले थे और डे-नाइट टेस्ट के दूसरे प्रैक्टिस मैच की पहली पारी में मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए थे।

पुलिस ने दो मादक तस्करों को दबोचा, दस लाख की हेरोइन बरामद

विराट ने नेट अभ्यास में मयंक की बल्लेबाजी पर खास तौर पर नजर रखी और उन्हें गलती सुधारने की सलाह दी। विराट के मार्गदर्शन का मयंक का फायदा भी मिला और उन्होंने दूसरी पारी में 120 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 61 रन बनाए।

विराट ने अभ्यास मैच से पहले शुक्रवार को मयंक के साथ नेट्स पर आधा घंटा बिताया और इस दौरान उन्होंने मयंक को कहा, “मेरे बिना कुछ बताये तुमने आखिरी कुछ गेंदों को अच्छे से सामना किया।” विराट के मार्गदर्शन से मयंक भी काफी अच्छा महसूस करते हुए दिखाई दिए और इसका नतीजा उनकी बल्लेबाजी में भी दिखा।

Exit mobile version