मुुरादाबाद। बीते अक्टूबर माह में कचहरी में चैंबर निर्माण का कार्य रुकवाने के विरोध में जिला जज के चैंबर में तोड़फोड़ के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने शनिवार को एडवोकेट अनिल विश्नोई को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
अधिवक्ता की गिरफ्तारी के विरोध में साथी अधिवक्ता एकजुट होकर थाना सिविल लाइन पहुंच गए।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित कचहरी परिसर में बीते अक्टूबर माह में एक अधिवक्ता द्वारा चेंबर का अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था, न्यायिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया था।
जिसको लेकर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करते हुए जिला जज के न्यायालय में घुस गए और तोड़फोड़ कर दी वो अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए नारेबाजी की थी। इस मामले में अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ क्रिमिनल लॉ एक्ट, लोक संपत्ति क्षति निर्माण अधिनियम आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
शनिवार को कैंप चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने थाना मझोला के लाइनपार निवासी आरोपित अधिवक्ता अनिल कुमार विश्नोई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपित अधिवक्ताओं को जेल भेज दिया गया।