Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अधिवक्ता ने पत्नी की गोली मारकर कर दी हत्या

Murder

Murder

लखनऊ। ठाकुरगंज थानाक्षेत्र स्थित कैंपवेल गोविंदपुरम कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी पुष्पा चौरसिया (40) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार करते हुए बंदूक को जब्त कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि मूलरूप से जनपद उन्नाव के प्रतापखेड़ा निवासी अशोक कुमार चौरसिया सयुंक्त परिवार संग लखनऊ के गोविंदपुरम कॉलोनी में रह रहे थे। उनके परिवार में पत्नी पुष्पा और तीन बच्चे हैं। एक बेटा दिल्ली में नौकरी करता है, एक बेटा और बेटी अपने माता-पिता के साथ रहते हैं।

घरवालों ने बताया कि अशोक की जब वकालत नहीं चली तो बिल्डिंग मैटिरियल के सामान बेचने लगे। मंगलवार दोपहर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इससे नाराज अशोक ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी, जिससे पुष्पा घायल हो गई। आनन-फानन में घरवालें उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गये, जहां चिकित्सकों ने पुष्पा को मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि अशोक को गिरफ्तार कर लिया है। बंदूक को सीज कर दिया गया है और उसने किन परिस्थितियों में वारदात को अंजाम दिया है, इसको लेकर पूछताछ चल रही है।

Exit mobile version