Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्लॉक प्रमुख की धमकी से परेशान अधिवक्ता ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट बरामद

Advocate shot himself

Advocate shot himself

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में ब्लॉक प्रमुख कबरई छत्रपाल यादव व उसके साथियों द्वारा बेटे से 60 लाख रुपये वसूले जाने और रिपोर्ट दर्ज कराने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिए जाने से परेशान अधिवक्ता मुकेश पाठक (50) ने अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रायफल व एक सुसाइड नोट बरामद किया है। वहीं मृतक के परिजन एसआईटी जांच समेत 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे है। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकि की तलाश में छापेमारी कर रही है।

मृतक ने सुसाइड नोट में कबरई ब्लॉक प्रमुख द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की साजिश रचने के चलते आत्महत्या का कदम उठाए जाने की बात लिखी है। महोबा मुख्यालय के छतरपुर रोड निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमार पाठक ने पुलिस को तहरीर देकर ब्लॉक प्रमुख समेत पांच लोगों पर आरोप लगाया था कि बीते वर्ष मार्च माह से मई माह तक पुत्र शिवम पाठक उर्फ छोटू को डरा धमकाकर चेक व नकदी के माध्यम से 60 लाख रुपए की वसूली की।

पत्नी की पिटाई कर रहा था शराबी, समझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को मारा चाकू

उसकी और पत्नी की चेक बुक भी ले ली, पिटाई के बाद दहशत में आए शिवम ने जानकारी नहीं दी। इसके बाद दिसंबर माह में फिर से शिवम की पिटाई की। पीड़ित की पुलिस ने नहीं सुनी तो एसपी से मामले की शिकायत की।

मामले में क्षेत्राधिकारी सदर कालू सिंह की जांच के बाद 8 फरवरी को पुलिस ने आरोपित ब्लाक प्रमुख कबरई छत्रपाल यादव, विक्रम यादव, रवि सोनी, आनंद मोहन यादव व अंकित सोनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के पांच दिन बाद शनिवार की रात मुकेश कुमार पाठक की आवास के अंदर गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version