Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धनंजय सिंह और लकी समर्थकों में हुई हवाई फायरिंग, मौके पर पहुंचे अधिकारी

जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के रीठी गांव में सोमवार शाम लगभग 6 बजकर 5 मिनट पर मतदान खत्म होने के बाद जदयू के प्रत्याशी धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) और सपा प्रत्याशी लकी यादव (lucky) के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी।

कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी। मामला बढ़ता ही गया और दोनों पक्ष से हवाई फायरिंग (Firing)  हुई।

तनाव बढ़ता देख तुरंत फोर्स पहुंची और उसने हवाई फायरिंग की भीड़ को तितर-बितर कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होने के नाते पुलिस बल तैनात है।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, निरस्त

घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं। हालांकि अभी कोई अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

Exit mobile version