Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किफायती किराया आवास परिसर सरकार की बुनियादी उप-क्षेत्रों की सूची में शामिल

real estate

किफायती किराया आवास

नई दिल्ली| किफायती किराया आवास परिसरों को सरकार की बुनियादी ढांचा उप-क्षेत्रों की सूची में शामिल किया गया है। एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है। इससे शहरी प्रवासियों और गरीबों को रहने के लिए किराये पर सस्ते मकान उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। पिछले महीने 24 तारीख को जारी एक गजट अधिसूचना में कहा गया है, ”सक्षम प्राधिकार की मंजूरी के साथ बुनियादी ढांचा उप-क्षेत्रों की संशोधित सूची को अधिसूचित किया गया है।

नोएडा में कोरोना काल उद्योगों पर पड़ा भारी,समस्या समाधान के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित

वित्त मंत्रालय की वेबसाइट पर शुक्रवार को डाली गई इस अधिसूचना में कहा गया है कि किफायती किराया आवास परिसरों को बुनियादी ढांचा उप-क्षेत्रों की नई मुख्य सूची में शामिल किया गया है। सूची में ‘सामाजिक और वाणिज्यिक अवसंरचना श्रेणी में इस नये क्षेत्र को शामिल किया गया है।

शेयर बाजार में कोरोना संकट के बीच 70 फीसद जुड़े नए निवेशक

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई में किराये पर देने के लिए किफायती किराया आवास परिसर योजना को मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी (पीएमएवाई- यू) के तहत आने वाले यह योजना सरकार के 20.97 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का हिस्सा है।

Exit mobile version