Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस देश में घर से बाहर झांक भी नहीं पाएंगी मुस्लिम महिलाएं, सरकार ने खिड़की बनाने पर लगाई रोक

Afghanistan

Afghanistan

काबुल। तालिबान शासित अफगानिस्तान (Afghanistan) में महिलाओं की आजादी पर शिकंजा कसता जा रहा है। वहां की सरकार ने एक अजीबो-गरीब कानून बनाया है। नए कानून के अनुसार, देश बन रहे घरों में खिड़कियां नहीं होनी चाहिए। ताकि महिलाएं घर से बाहर न देख सकें। यह आदेश तालिबान सरकार के सर्वोच्च नेता की की ओर से जारी किया गया है।

अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबान सरकार की कोशिश है कि महिलाएं न तो बाहर से उन्हें कोई देख पाए और न ही वो किसी बाहरी आदमी को देख पाएं। सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने नए आदेश के बारे में एक्स पोस्ट में लिखा कि नई इमारतों में ऐसी खिड़कियां नहीं होनी चाहिए, जिससे आंगन, रसोईघर, पड़ोसी का कुआं या महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जगह दिखाई देती है। महिलाओं को किचन में काम करते हुए, बारामदे में आते-जाते या कुएं से पानी लेते हुए देखने से अश्लील हरकतें हो सकती हैं।

नए आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर किसी घर में पहले से पड़ोसी के घर की तरफ खिड़की खुली हुई है तो उसे इसके लिए इंतजाम करने होंगे। मकान मालिक को या तो खिड़की तरफ दीवार बनानी होगी या फिर कुछ ऐसा इंतजाम करना होगा, जिससे पड़ोसी उस जगह से घर में न देख पाए। बताया जा रहा है कि म्यूनिसिपल अधिकारी और अन्य संबंधित विभाग नए बन रहे घरों पर नजर रखेंगे।

एसबीएम निदेशक निदेशक बोले – बहुत अच्छा, कीप इट अप प्रयागराज

गौरतलब है कि अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद से ही तालिबान सरकार महिलाओं के अधिकारों पर प्रतिबंध लगा रही है। इस मुस्लिम देश में महिलाओं को नौकरियां करने की भी अनुमति नहीं है।  तालिबान की इन नीतियों की संयुक्त राष्ट्र संघ भी आलोचना कर चुका है।

Exit mobile version