अफगानिस्तान के उत्तरी कुंडुज प्रांत में रविवार को हुए दो अलग-अलग हमलों में अफगान सीमा बल (एबीएफ) के शीर्ष कमांडर समेत तीन जवानों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।
कुंडुज प्रांत के खान आबेद जिले के प्रमुख हयातुल्ला अमीरी ने बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने एबीएफ के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी धमाका किया जिसमें एबीएफ के कमांडर दाऊद निजराबी और दो अन्य जवानों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए।
भाजपा कार्यकर्ता ने पार्टी कार्यालय के बाहर खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
अधिकारी ने बताया कि एबीएफ का कमांडर निजराबी अपने वाहन में ताखर प्रांत से कुंडुज प्रांत की ओर जा रहा था।
एक अन्य दूसरे हमले में तालिबान आतंकवादियों ने प्रांत के गवर्नर के कार्यालय में मोर्टार दागे जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में कुंडुज और ताखर प्रांत में तालिबान आतंकवादियों और सरकारी सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें काफी बढ़ गयी हैं।