काबुल। अफगानिस्तान में सेना ने अभियान चलाकर तालिबान के 18 आतंकवादियों को मार गिराया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि फवाद अमान ने मंगलवार को यह जानकारी दी। श्री अमान ने बताया कि सेना ने सोमवार रात अभियान चलाकर 18 आतंकवादियों को मार गिराया।
उन्होंंने कहा कि सेना ने कंदहार जिला में अभियान चलाकर 10 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं हेलमंड के नहर ए सिराज जिला में आठ तालिबान आतंकवादी मारे गए। प्रवक्ता के अनुसार इस अभियान के दौरान अफगानिस्तानी सेना के किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
नासा ने मंगल ग्रह पर लैंडिंग का ऑडियो-वीडियो जारी किया
तालिबान ने इस रिपोर्ट को लेकर कोई विवरण जारी नहीं किया है और रक्षा मंत्रालय के दावे को खारिज कर दिया है। बता दें कि अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच गत वर्ष सितंबर में कतर के दोहा में शांति वार्ता हुई थी, लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर टकराव समाप्त नहीं हुआ है।