नई दिल्ली| अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान शादी के बंधन में बंध गए हैं। 19 वर्षीय गेंदबाज की शादी के मौके पर उनकी टीम के साथी खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मुजीब ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की थी। मुजीब हाल में खत्म हुए आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे और अब वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग में खेलते दिखाई देंगे।
ड्राई फ्रूट्स खरीदते समय इन बातों को खासकर रखें ध्यान में
मुजीब उर रहमान की उम्र हालांकि अभी काफी कम है, लेकिन अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मुजीब की अपनी शादी अपने होमटाउन में की, जहां कोरोना वायरस होने के बावजूद भी काफी लोग उनकी शादी में शामिल हुए। मुजीब के शादी में उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद नबी समेत कई क्रिकेटर अफगानिस्तान के गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं।