केपटाउन| इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ पर मंडरा रहा खतरा समाप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है। साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ियों के कोविड पाजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार को सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट जिसमें सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
बिहार अमीन भर्ती में 550 अमीनों समेत 2300 पदों पर बहाली जल्द
शनिवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा गया, ‘शुक्रवार को पूरी टीम का टेस्ट हुआ और यह बताते हुए खुशी हो रही है की सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।’ आपको बता दें शुक्रवार को अचानक दो साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के कोविड पाॅजिटिव पाए जाने पर मैच को स्थगित करना पड़ा था। जिसके बाद से ही पूरी सीरीज़ पर खतरा मंडरा रहा था।