Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘द हिम्मत स्टोरी’ में नज़र आएंगे आफताब शिवदसानी

द हिम्मत स्टोरी

द हिम्मत स्टोरी

मुंबई। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज़ स्पेशल ऑप्स में अब आफताब शिवदसानी नजर आने वाले हैं। आफताब सीरीज़ के अगले सेगमेंट स्पेशल ऑप्स 1.5- द हिम्मत स्टोरी का हिस्सा बने हैं, जिसमें मुख्य किरदार हिम्मत सिंह की कहानी दिखायी जाएगी। आफताब ने ज़ी5 की सीरीज़ पॉइज़न 2 से डिजिटल डेब्यू किया था।

स्पेशल ऑप्स वेब सीरीज़ के निर्माता स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स का निर्माण कर रहे हैं, जिसके तहत सीरीज़ के प्रमुख पात्रों की कहानियां मिनी सीरीज़ के रूप में पेश की जाएगी। इसकी शुरुआत हिम्मत सिंह के किरदार से हो रही है। स्पेशल ऑप्स सीज़न 1 में यह किरदार केके मेनन ने निभाया था।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरमान जैन की बढ़ी ​मुश्किल, ईडी दफ़्तर पहुंचे

‘स्पेशल ऑप्स सीज़न 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ की कहानी 2001 में स्थापित की गयी है, जब रॉ एजेंट के रूप में हिम्मत ने करियर शुरू किया था। इसमें दर्शकों को हिम्मत सिंह की बैक स्टोरी देखने को मिलेगी। सीरीज़ की शुरुआत हिम्मत सिंह को मिले नये केस से होगी, मगर इसमें मोड़ पार्लियामेंट अटैक वाली घटना से आएगा। यह कहानी लगभग एक घंटे के तीन एपिसोड्स में दिखायी जाएगी।

इस सीरीज़ की शूटिंग भी अंतरराष्ट्रीय लोकेशंस में बड़े स्केल पर की जाएगी। इस बारे में निर्देशक नीरज पांडेय ने बताया था कि स्पेशल ऑप्स की संरचना एक यूनिवर्स के तौर पर ही की गयी है। सीज़ंस को लीनियर नैरेटिव स्टाइल के परे ले जाया गया है

Exit mobile version