Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तिहाड़ जेल में नॉवेल पढ़ेगा श्रद्धा का कातिल आफताब, जेल प्रशासन ने दे दी ये किताब

Aftab Poonawala

Aftab Poonawala

ई दिल्ली। दिल्ली में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab ) ने तिहाड़ जेल में समय बिताने के लिए इंग्लिश की नॉवेल पढ़ने के लिए मांगी हैं। शनिवार को जेल सूत्रों ने बताया कि आफताब के अनुरोध पर तिहाड़ जेल अधिकारियों ने उसे ‘द ग्रेट रेलवे बाजार’ नॉवेल दी है। नॉवेल देने से पहले जेल अधिकारियों ने मंथन किया और फिर इस किताब को देने का निर्णय लिया है। अधिकारी चाहते थे कि ऐसी किताब देना चाहिए, जिससे आफताब (Aftab ) किसी और को या खुद को नुकसान ना पहुंचाये या वो किताब क्राइम बेस्ड ना हो।

बता दें कि मुंबई निवासी आफताब (28) ने मई महीने में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की दिल्ली में गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद बॉडी को टुकड़ों में काटकर दक्षिण दिल्ली के महरौली में फेंक दिया था। आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को कई दिन तक रेफ्रिजरेटर में रखा था। बाद में श्रद्धा के परिजन की शिकायत पर आफताब पर शिकंजा कसा गया और पूरे मामले का खुलासा हो सका था।

तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि आफताब ने जेल के अंदर पढ़ने के लिए एक अंग्रेजी उपन्यास के लिए पुलिस से अनुरोध किया था। दिलचस्‍प बात यह है कि दिल्‍ली पुलिस ने आफताब को अमेरिकी उपन्‍यासकार पॉल थेरॉक्स का यात्रा वृतांत ‘The Great Railway Bazaar: By Train Through Asia’ किताब पढ़ने के लिए दी है। सूत्रों ने बताया कि जेल अधिकारियों ने उसे ये किताब इसलिए दी, क्योंकि ये अपराध पर आधारित नहीं है और इसमें ऐसा कोई कंटेंट नहीं है जिससे वह दूसरों को या खुद को नुकसान पहुंचा सकें।

जेल में अकेले खेलता है शतरंज

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जेल में ज्यादातर समय आफताब शतरंज खेलता है। यहां वह पिछले कुछ दिन से अकेले ही शतरंज की चालें चलकर समय निकाल रहा है। सूत्रों का कहना है कि आफताब की सेल में दो और कैदियों के रहने की व्यवस्था है। जो अक्सर सेल में उपलब्ध बोर्ड पर शतरंज खेल खेलते हैं। आफताब अक्सर दो अन्य कैदियों के खेल को उत्सुकता से देखता है और जब भी उसे मौका मिलता है वह सफेद और काले दोनों मोहरे खेलता है। कभी-कभार दो साथी कैदियों के साथ झगड़े होते हैं।

इस दिग्गज फुटबॉलर के अंगों ने काम करना किया बंद, End-of-Life केयर में शिफ्ट

सूत्रों ने ये भी बताया कि आफताब अकेले भी शतरंज खेलता है और वह खुद दोनों पक्षों की रणनीति बनाता है और अपनी चालें चलता है। सूत्रों का कहना है कि शातिर आफताब शतरंज का शौकीन है और वह अलग-अलग रणनीति तैयार करता है और बोर्ड को दोनों छोर से खेलता है।

आफताब (Aftab) पर नजर रखने के लिए सेल में दो और कैदी रखे

आफताब की सेल शेयर करने वाले दोनों विचाराधीन कैदी चोरी के एक मामले में आरोपी हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्हें आफताब पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है। जेल सूत्रों ने यह भी बताया कि आफताब खुद के खिलाफ कोई योजना बना रहा है और दिल्ली पुलिस को शुरू से ही इस बात का शक है कि आफताब बहुत चालाक है। उसकी हर चाल एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा लगती है, जैसे कि वह शतरंज में भी दोनों सिरों से अकेला खेल रहा है।

पुलिस को आफताब के ‘अच्छे’ व्यवहार पर शक

इससे पहले न्यूज एजेंसी से बातचीत में मामले के जांचकर्ताओं में से एक ने कहा कि आफताब पुलिस की हर बात को स्वीकार कर रहा है। उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। पुलिस के साथ सहयोग किया और पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए राजी हो गया, लेकिन अब पुलिस को उसके ‘अच्छे’ व्यवहार पर शक होने लगा है। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली पुलिस आफताब के ‘अच्छे’ व्यवहार के अलावा उसके ‘पूर्वाभ्यास’ वाले जवाबों पर भी शक कर रही है। आफताब का व्यवहार और अच्छा आचरण सवालों के घेरे में है। हर सवाल का एक ही जवाब कैसे हो सकता है? ऐसा लगता है कि आरोपी ने पहले ही जवाबों का पूर्वाभ्यास कर लिया है।

Exit mobile version