बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस राधिका आप्टे इंडस्ट्री की सबसे मंझी हुई अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, बंगाली और मराठी फिल्मों भी काम किया है। 11 साल पहले राधिका ने राम गोपाल वर्मा की एक हिंदी/तेलुगु फिल्म ‘रक्त चरित्र’ में काम किया था जिसे लेकर एक्ट्रेस ने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने Grazia India को दिए इंटरव्यू में राधिका ने बताया कि उन्हें उस दौरान ऐसा लग रहा था जैसे उनका शोषण हो रहा है। उस फिल्म में राधिका ने एक गांव की लड़की का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस का कहना है कि उस फिल्म के लिए उन्हें ज्यादा पैसे नहीं मिले थे जिस वजह से उन्हें ऐसा लग रहा था कि उन्हें शोषित किया जा रहा है।
Birthday Special: सुपरस्टार मोहनलाल के 61वें जन्मदिन की शुभकामनाएं
इंटरव्यू में राधिका ने बताया, ‘मैं श्योर नहीं थी कि मैं ये फिल्म करना चाहती हूं या नहीं। सच कहूं तो मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि मेरा शोषण हो रहा है क्योंकि इसके लिए मुझे ज्यादा पैसे नहीं मिल रहे थे। एक्ट्रेस ने बताया ‘उन्होंने मुझसे कहा कि अभी मैं ये फिल्म कर रही हूं इसके बाद वो मुझे एक तेलुगु और तमिल फिल्म भी देंगे, तो मुझे लगा का ठीक है। फिल्म में बड़े ऐक्टर्स थे और शूटिंग कभी टाइम पर शुरू नहीं होती थी। मैं काम के लिए कभी बेताब नहीं रही। इसलिए मुझे ऐसा नहीं लगा कि सेट पर लंबे समय तक रहने की जरूरत है, तब मेरे टाइम और टैलंट को देखा नहीं जा रहा। हालांकि मैं रामगोपाल वर्मा की बहुत फैन हूं सत्या और रंगीला के वक्त से ही, इसलिए मैं इस मौके को लेकर बहुत एक्साइटेड थी’।