Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

2 दिन बाद से खाते में पैसा जमा करने और निकालने पर भी देना होगा चार्ज

bank of baroda

बैंक ऑफ़ बड़ौदा

नई दिल्ली| बैंकों में अब अपना पैसा जमा करने और निकालने के लिए भी फीस देना पड़ेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। अगले महीने यानी 2 दिन बाद 1 नवंबर से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर अलग से शुल्क लगेगा। इस पर बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक भी जल्द फैसला लेने वाले हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने चालू खाते, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जमा-निकासी के अलग और बचत खाते से जमा-निकासी के अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए हैं। लोन अकाउंट के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार ज्यादा पैसा निकालेंगे, 150 रुपये हर बार देने पड़ेंगे। बचत खाते में तीन बार तक जमा करना मुफ्त मगर चौथी बार जमा किया तो 40 रुपये देने होंगे। वरिष्ठ नागरिकों को भी बैंकों ने कोई राहत नहीं दी है।

विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह में पहली बार 560 अरब डॉलर के पार बढ़ा

इस तरह जेब होगी ढीली

बचत खाता ग्राहकों के लिए

Exit mobile version