Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

3 दिन के तेजी के बाद शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स भी 705 अंक फिसला

Share Market

share market

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। 3 दिन तक लगातार तेजी का प्रदर्शन करने के बाद शेयर बाजार में आज मुनाफावसूली का जोर बढ़ता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में पहुंच गए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स आज 251.83 अंक की मजबूती के साथ 57,567.11 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण शुरुआती पल में ही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 308.41 अंक की मजबूती के साथ 57,623.69 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद शेयर बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसके कारण तेज बिकवाली ने सेंसेक्स को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। लगातार हुई बिकवाली के कारण शुरुआती 30 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 320.70 अंक का गोता लगाकर 56,994.58 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

हालांकि इस गिरावट के बाद खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश भी की, जिससे सेंसेक्स के स्थिति में मामूली सुधार हुआ। इसके बावजूद ये सूचकांक लगातार लाल निशान में ही बना रहा। खरीद बिक्री के बीच एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 396.91 अंक की गिरावट के साथ 56,918.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस तरह सिर्फ एक घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स दिन के पहले सत्र के टॉप लेवल 57,623.69 अंक से 705.32 अंक तक लुढ़क गया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 76.90 अंक की बढ़त के साथ 17,149.50 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने खरीदारी के सपोर्ट से करीब 6 अंकों की बढ़त भी ली, लेकिन उसके बाद शुरू हुई मुनाफा वसूली ने इस सूचकांक को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। चौतरफा हुई बिकवाली के कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 105.95 अंक की गिरावट के साथ 16,966.65 अंक के स्तर तक गिर गया था।

Omicron की दहशत के बीच यूपी में कल से नाइट कर्फ्यू, नए दिशानिर्देश जारी

हालांकि इस स्तर पर खरीदारों ने बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, जिससे निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ, लेकिन उसके बाद एक बार फिर बिकवाली का जोर बन गया, जिससे ये सूचकांक लगातार लुढ़कता चला गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने का बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 163 अंकों की कमजोरी के साथ 16,909.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में मजबूत ग्लोबल संकेतों का सहारा पाकर घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 428.72 अंक की तेजी और 0.75 प्रतिशत की छलांग के साथ 57,744 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.34 प्रतिशत की बढ़त और 57.60 अंक की बढ़त के साथ 17,130.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 384.72 अंक की मजबूती के साथ 57,315.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 117.15 अंक चढ़कर 17,072.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version