Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

30 वर्ष बाद अचानक फिर बहने लगा प्राचीन झरना, पांडवों के तप से हुआ था प्रकट

waterfall

waterfall

अरावली पर्वत की मनोरम वादियों के बीच मोहबताबाद गांव इस वक्त सुर्खियों में है। गांव के सुर्खियों में आने की वजह यहां का झरना है, जो 30 साल बाद फिर से फूट पड़ा। इलाके में हुई अच्छी बारिश के चलते इस झरने को दोबारा ज़िंदगी मिल गई है।

केबीसी-13 में आएंगे नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीधर, प्रोमो हुआ OUT

झरना 30 साल पहले अत्यधिक खनन और बारिश की कमी के चलते सूख गया था और लोगों का यहां आना-जाना भी बंद हो गया था। हालांकि अब झरना बारिश के पानी से दोबारा बहने हो गया है और सैलानियों के लिए मनोरम दृश्य दिखा रहा है।

मेंढक की शादी में आए 1000 लोग, जमकर मनाया जश्न, जानें क्या है मामला

लोगों का यहां आना-जाना पिछले 30 सालों में बेहद कम हो गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे यहां लोग फिर से आने लगे हैं। बताया जाता है कि यह झरना महाभारत के समय का है, इस झरने को पांडवो ने तप के द्वारा प्रकट किया था।

Exit mobile version