Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जोरदार शुरुआत के बाद शेयर बाजार में भूचाल, इन शेयरों ने मचाया हाहाकार

Share Market

share market

शेयर बाजार (Share Market) में बीते कारोबारी दिन जोरदार गिरावट देखने को मिली थी और ये 900 अंक से ज्यादा टूट गया था. वहीं गुरुवार को बाजार ने शुरुआत को जोरदार की, लेकिन कुछ ही मिनटों में इसकी रफ्तार फिर से सुस्त पड़ गई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 80,000 के नीचे आ गया. इस बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती तेजी से फिलसलकर 24,300 के नीचे खिसक गया.

300 अंक से ज्यादा टूट गया सेंसेक्स

BSE Sensex ने बीते कारोबारी दिन बुधवार बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और आज भी ये सिलसिला जारी है. हालांकि, मार्केट (Share Market) के दोनों इंडेक्स ने कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ की थी. सेंसेक्स पिछले बंद 79,924 की तुलना में करीब 200 अंक की तेजी के साथ 80,170 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन कुछ मिनटों के कारोबा में ही अचानक इसमें फिर गिरावट आनी शुरू हो गई. खबर लिखे जाने तक सुबह 11 बजे तक Sensex 300.99 अंक टूटकर 79,622 पर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी-50 ने भी शुरुआती तेजी गंवाई

सेंसेक्स की तरह ही ही NSE Nifty इंडेक्स ने भी शुरुआत तो हरे निशान पर की थी, लेकिन देखते ही देखते ये भी लाल निशान पर आ गया. बीते कारोबारी दिन निफ्टी 24,324.45 के स्तर पर क्लोज हुआ था और आज बढ़त के साथ 24,396.55 के लेवल पर खुला. इसके बाद ये सेंसेक्स की तरह ही 77 अंक के आस-पास गिरकर 24,242 तक फिसल गया. बीते कारोबारी दिन आई गिरावट में निवेशकों के करीब 7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए थे.

सबसे ज्यादा फिसले ये शेयर

खबर लिखे जाने तक बीएसई के 30 शेयरों में से 20 स्टॉक्स लाल निशान पर थे. लार्जकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट Nestle India Share में आई और 1.71% की गिरावट के साथ 2575.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं HDFC Bank Share 1.50%, SunPharma Share 1.21 और Bjaj Finance Share 1.10% फिसलकर कारोबार कर रहा था. मिडकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा TIIndia Share (3.26%), Lodha Share (3.13%) और Delhivery Share (2.50%) की गिरावट में था.

गिरावट के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

स्मालकैप कंपनियों में ShopersStop Share 5.32%, GTL Infra Share 4.75% और PGEL Share 4.71% गिरकर ट्रेड कर रहा था.

Exit mobile version