Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आमिर खान के बाद अब बाबा राम देव ने शेयर किया अक्षय कुमार का वीडियो

After Aamir Khan, Baba Ram Dev shared Akshay Kumar's video

After Aamir Khan, Baba Ram Dev shared Akshay Kumar's video

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इन दिनों कोरोना महामारी के कारण वे अपने  घर पर हैं। बता दे एक्टर ने अपने घर से अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर आयुर्वेद (Ayurveda) के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर ने कहा है कि हमें अपनी चीजों पर भरोसा कम है और विदेशी दवाइयों में हमें ज्यादा भरोसा है, जिस वजह से हम अपनी दवाइयों को महत्व नहीं देते हैं। जो एक बड़ी दिक्कत की बात है। बता दे अक्षय के इस खास वीडियो को बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रामदेव बाबा ने लिखा ”आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड एम्बेसडर बने, सिंपल और हेल्दी लाइफ जीयें, और दुनिया को दिखा देते हैं, कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है, वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है- अक्षय कुमार ” इस वीडियो को शेयर करते हुए बाबा ने अक्षय कुमार को साभार भी दिया है।

मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ ने कोविड प्रभावित परिवारों में वितरण किया राहत सामग्री

वहीं इस वीडियो में अक्षय कुमार ने कहा है कि वो किसी भी प्रकार की दवाई कंपनी या आयुर्वेदिक दवाई कंपनी की वजह से इस वीडियो को शेयर नहीं कर रहे हैं, वो बस चाहते हैं कि लोग इस बात को गंभीरता से समझे की कैसे हम इन अंग्रेजी दवाईयों और केमिकल इंजेक्शन से दूरी बनाकर रख सकते हैं और अपने जीवन को हेल्दी बना सकते हैं। एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Exit mobile version