Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करीब पांच घंटे चले हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद सिद्धू लखीमपुर खीरी के लिए रवाना

यूपी हरियाणा बॉर्डर पर सहारनपुर में करीब पांच घंटे तक चले हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सहारनपुर से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए। प्रशासन ने उन्हे सशर्त चार गाड़ियों के काफिले के साथ लखीमपुर तक जाने की अऩुमति दी, जबकि पीड़ित परिवार से सिद्धू अकेले ही मिलने जाएंगे।

गुरुवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब से सहारनपुर के रास्ते यूपी के लखीमपुर खीरी जाने के लिए रवाना हुए थे। सहारनपुर पुलिस प्रशासन ने उन्हें समर्थकों के साथ बॉर्डर पर ही रोक लिया था। यहां समर्थकों ने बेरिकेडिंग तोड़ी तो पुलिस ने सांकेतिक रूप से नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस नेताओं के साथ हिरासत में लिया था।

इसके बाद भी कांग्रेसी सरसावा थाने पर डटे रहे और प्रदर्शन करते रहे। इन्होंने साफ कह दिया कि या तो हमें गिरफ्तार किया जाए या जाने की अनुमति दी जाए। बाद में पुलिस ने कहा कि वह सिद्धू पुलिस की गाड़ी से चलें, लेकिन इस पर उन्होंने साफ इंकार कर दिया।

CM योगी आदित्यनाथ ने कलश स्थापना कर शुरू किया नौ दिनों का उपवास

इस तरह करीब पांच घंटे तक चले हाइवोल्टेज राजनीतिक ड्रामे के बाद पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू को सिर्फ चार गाड़ियों के काफिले के साथ जाने की अनुमति दे दी। तय हुआ कि नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर में पीड़ित परिवार से मिलने अकेले ही जाएंगे।

Exit mobile version