भारत में ऐसे कई राजघराने हैं जो अब भी चर्चा में रहते हैं। कुछ राजनीति के लिए सुर्खियों में रहते हैं तो कुछ अपनी शाही लिहाज के लिए। कुछ राजघराने खुद को भगवान राम का वंशज भी बताते हैं। सिंधिया राजवंल के बाद देश का सबसे चर्चित राजघराना जयपुर का शाही परिवार है। यह राजपरिवार खुद को भगवान राम के बेटे कुश की वंशावली का बताता है।
सरसों और मसूर की एमएसपी घोषित, पिछले साल से 400 रुपये बढ़ी
इस परिवार की राजकुमारी दिया कुमारी जो बीजेपी की नेत्री भी हैं, उन्होंने अपने दावे की प्रमाणिकता के लिए एक पत्रावली भी दिखाई थी, जिसमें भगवान राम के वंश के एक-एक पूर्वज का नाम क्रम से लिखा हुआ था। इसी पत्रावली में 209वें वंशज के रूप में जयपुर के राजा सवाई जयसिंह और 307 वें वंशज के रूप में दिया के पिता महाराजा भवानी सिंह का नाम लिखा हुआ है।