Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आखिर क्यों इंडस्ट्री से गायब हो गई ‘ममता कुलकर्णी’

Mamta Kulkarni

Mamta Kulkarni

बॉलीवुड इंडस्ट्री का ये रंगीन पर्दा जितना ही देखने में सुंदर है। उससे कही ज्यादा ये अंधकार मय भी है। जितनी जल्दी यहां शौहरत मिलती हैं, उतनी ही तेजी से करियर बर्बाद भी हो सकता है। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हुए हैं जो अर्श से फर्श पर आये हैं। आज हम जिस अदाकारा की बात करने जा रहे हैं, उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के बारे में। वे इस रंगीन दुनिया की ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने कम समय में ही नाम कमा लिया।

खूब नाम कमाया और उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में साथ काम किया। लेकिन फिर वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं। ममता कुलकर्णी पूरे देशभर में उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने टॉपलेस फोटोशूट कराया था। इतना ही नहीं ममता के पोस्टर तक फाड़े गए थे और उन पर जुर्माना भी लग गया था। आज हम आपको ममता कुलकर्णी से जुड़ा ये किस्सा बताने जा रहे हैं।

ममता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘तिरंगा’ से की थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस का छोटा सा ही रोल था लेकिन इसके बाद उन्हें फिल्में मिलने लगी थी। फिर साल 1993 में आई फिल्म ‘आशिक आवारा’ में ममता कुलकर्णी ने काम किया और ये फिल्म सुपरहिट रही। ममता कुलकर्णी का करियर अच्छा चल रहा था लेकिन उन्होंने इसी साल बोल्ड फोटोशूट कराकर तहलका मचा दिया।

चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन मेडिकल कॉलेज में लगाएगा 1.02 करोड़ का ऑक्सीजन प्लांट

उस वक्त इंडस्ट्री में वे नई थी और उन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते थे। उसी वक्त ‘स्टारडस्ट मैग्जीन’ को अपने कवर पेज के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी। उन्होंने कई अभिनेत्रियों से बात की लेकिन सभी ने बोल्ड शूट करने से साफ इनकार कर दिया। ये ऑफर घूमते हुए ममता के पास आया। पहले तो ममता इस शूट के लिए फौरन तैयार हो गई।

 

फिर उन्हें पता चला कि उन्हें इस शूट के लिए टॉपलेस होना पड़ेगा। ये सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह गईं और उन्होंने कहा मुझे सोचने के लिए वक्त चाहिए। इस फोटोशूट के लिए ममता ने कहा था कि इसमें बहुत रिस्क है। मुझे सोचने का मौका चाहिए। अगर ये चल गया तब तो बात ही अलग है, लेकिन अगर नहीं चला तो मेरे घरवाले और ये फिल्म इंडस्ट्री मुझे बाहर निकालकर फेंक देगी।

CEC सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार कोरोना पॉज़िटिव

कुछ वक्त सोचने के बाद आखिर ममता इस शूट के लिए मान गईं और उन्होंने हां कर दी लेकिन एक शर्त के साथ उन्होंने कहा कि ये फोटोशूट तभी छपेगा जब ये उन्हें पसंद आयेगा। मेकर्स ने इस बात को मान लिया। ममता ने बिना किसी हिचकिचाहट के जमकर टॉपलेस पोज दिया। ममता को ये फोटोशूट पसंद आया और जल्द ही ये मार्केट में भी आ गया।

इसके बाद बड़े-बड़े निर्देशक ममता को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ममता कुलकर्णी का स्टारडम अर्श से फर्श पर आ गिरा। ममता का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंधों की खबरें आने लगीं। इसके कुछ वक्त बाद उनका नाम ड्रग तस्करी करने वाले वियज गोस्वामी के साथ भी जुड़ने लगा। ममता विजय के साथ दुबई में रहीं थीं और फिर विजय को तस्करी के मामले में जेल हो गई। इसके बाद ममता ने फिल्मों की दुनिया से एकदम दूरी बना ली और उन्होंने एक किताब लिखा, जिसका नाम है, ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिन’। खैर इतनी शोहरत पाने के बाद भी आज ममता कुलकर्णी इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो चुकी हैं।

 

Exit mobile version