नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्टर के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अब रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने इंडिया टुडे से बात करते हुए सभी आरोपों पर सफाई दी है।
सुशांत केस : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कंगना बोलीं- ‘मानवता की जीत हुई’
रिया के वकील के मुताबिक, आत्महत्या से पहले सुशांत काफी परेशान थे। वह लगातार रो रहे थे। सुशांत ने अपने परिवार को फोन करके अपने पास बुलाया जिसके बाद मीतू एक्टर के घर आने के लिए तैयार हुईं।
विदेश दौरे के दौरान एक बिजनेसमैन से रिया चक्रवर्ती की मुलाकात हुई थी। इस बात के सामने आने के बाद ईडी व अन्य जांच एजेंसियों ने तफ्तीश शुरू कर दी है। रिया ने किस बिजनेसमैन से और क्यों बात की थी, इस पहलू पर तफ्तीश की जा रही है।
विकास दुबे मुठभेड़ मामले में जस्टिस चौहान को आयोग से हटाने संबंधी अर्जी की खारिज
बहरहाल, ईडी सहित अन्य जांच एजेंसियों की पड़ताल के बाद इस बात से पर्दा उठ जायेगा। रिया ने अपने मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से कई मैसेजों को भी डिलीट किया है। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसियां उन सभी मैसेज को रिकवर करने की कोशिश कर रही है।