Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आखिर क्यों राशिद खान ने अफगानिस्तान टीम की कमान संभालने से किया इनकार

After all, After all, why Rashid refused to take over command of Afghanistan teamwhy Rashid refused to take over command of Afghanistan team

After all, why Rashid refused to take over command of Afghanistan team

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने नेशनल टी20 टीम के कप्तान बनने से इनकार कर दिया है। राशिद ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर वह कप्तानी संभालेंगे, तो इससे उनके खेल पर असर पड़ सकता है। राशिद ने कहा कि टीम के लिए प्रदर्शन उनके लिए ज्यादा मायने रखता है। बता दे अफगानिस्तान ने पिछले सप्ताह अपने कप्तानों में बदलाव किए। उसने हमशमातुल्लाह शाहिदी को टेस्ट और वनडे का कप्तान नियुक्त किया। अफगानिस्तान ने हालांकि टी20 टीम के कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है।

राशिद ने वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘मेरा साफ नजरिया है। मैं एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करता हूं। मैं उप-कप्तान की भूमिका में ठीक हूं और जब भी जरूरत पड़ती है कप्तान की मदद करता हूं। यह मेरे लिए बेहतर होगा कि मैं इस पद से दूर रहूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और कप्तान के बजाय एक खिलाड़ी के रूप में मेरा प्रदर्शन टीम के लिए अधिक मायने रखता है।’

WTC final से पहले ब्रेट ली ने मैच जीतने को लेकर रखी अपनी राय

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा इसमें समय भी लगता है और अभी वर्ल्ड कप सबसे महत्वपूर्ण है जो कि कुछ महीनों बाद होना है।’ राशिद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे (कप्तानी से) मेरा प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है जो कि टीम के लिए अहम है। इसलिए मैं एक खिलाड़ी के रूप में खुश हूं, बोर्ड और चयनसमिति जो भी फैसला करेगी उसका पूरा साथ दूंगा।’

 

Exit mobile version