Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अश्विन और टाई के बाद जम्पा और रिचर्डसन ने टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

Ashwin, Tie, Jampa and Richardson

Ashwin, Tie, Jampa and Richardson

देशभर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर विकराल रूप ले लिया है। देश में रोज 3 लाख से ज्यादा नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है।  लेकिन इसी बीच आईपीएल का आयोजन किया गया है। हालांकि, अब कुछ बड़े खिलाड़ी महामारी को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले रहे हैं।

गुरमीत चौधरी बोले मरीजों के लिए 1000 बेड वाला खोलेंगे अस्पताल 

रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलर एंड्रयू टाई ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एडम जम्पा और केन रिचर्डसन ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला कर लिया।

मालदीव से वापस लौटे दिशा और टाइगर, लोगों ने किया जमकर ट्रोल

इससे पहले राजस्थान के ही लियाम लिविंगस्टोन भी बायो बबल की थकान की वजह से वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं। दिल्ली की हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत के बाद अश्विन ने सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिए लीग से हटने की जानकारी दी। अश्विन ने लिखा कि मेरे परिवार के सदस्य और अन्य परिजन इन दिनों कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं। इस कठिन परिस्थितियों में मैं उनके साथ रहना चाहता हूं। अगर स्थिति में सुधार हुआ, तो मैं दोबारा खेल में लौटूंगा। धन्यवाद।

 

Exit mobile version