प्रयागराज। साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाडा परिषद ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद अब काशी और मथुरा को मुक्त कराने की मांग की है।
परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से मस्जिद हटाई जाए। उन्होने कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद अब काशी और मथुरा को मुक्त कराने की भी मांग उठने लगी है।
15 दिसंबर से प्रस्तावित रेलवे की लंबित परीक्षाएं कराएंगी अलग-अलग एजेंसियां
परिषद के अध्यक्ष गिरि ने कहा है कि मुगलों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में मंदिर में ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण अवैध है। पुरातत्व विभाग की एक सप्ताह पहले हुई खुदाई में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में 16वीं शताब्दी के मंदिर के अवशेष मिले हैं जिसमें कमल और शंख बना था । काशी विश्वनाथ मंदिर को कई बार मुगल आक्रांताओं ने तोड़ा ।
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मस्जिद जबरन बनायी गयी थी। दोनो ही स्थल हिंदुओं की आस्था का केन्द्र हैं। जिन्हें शीघ्र मुक्त कराया जाए।