मुंबई| (BB) के बाद (Kangana Ranaut) के लॉक अप में ‘कैदी’ बनेंगे (Tehseen Poonawalla) राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) का नाम कंगना रनौत (Kangana Ranaut)के शो लॉक अप के लिए चर्चा में बना हुआ है| तहसीन (Tehseen Poonawalla) इससे पहले भी सलमान खान के बिग बॉस (BB) शो में दिखाई दे चुके हैं| आइए जानते हैं कि तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने कंगना (Kangana Ranaut) के शो में अपनी एंट्री पर क्या कहा|||
27 फरवरी से शुरू होगा कंगना (Kangana Ranaut) का लॉक अप तहसीन पूनावाला(Tehseen Poonawalla) ने शो में अपनी एंट्री पर कही ये बात
BB 15: बिग बॉस में पहुंचे मिथुन, सलमान से बोले- ‘इसलिए तूने मुझे बुलाया?’
बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)का अपकमिंग शो लॉक अप टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है| शो में अब तक तीन कंटेस्टेंट्स की एंट्री कंफर्म हो चुकी है| वहीं, कई नए सेलेब्स का नाम शो में शामिल होने को लेकर चर्चा में बना हुआ है| इसमें से एक नाम है राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला का| सलमान खान के बिग बॉस (BB) के बाद तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) को कंगना (Kangana Ranaut)के जेल में कैदी बने हुए देखना दिलचस्प होगा|
बॉलीवुड लाइफ ने तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) से पूछा कि क्या वो कंगना रनौत के लॉक अप शो का हिस्सा बन रहे हैं? इस सवाल पर तहसीन (Tehseen Poonawalla)ने लॉक शो में शामिल होने की बात को ना कंफर्म किया और ना ही इस बात से इनकार किया|
कंगना रनौत को मिली राहत, 25 जनवरी तक नहीं होगी गिरफ्तार
तहसीन (Tehseen Poonawalla) ने कहा- आपकी तरह मैं भी ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि आखिर कौन-कौन लॉक अप में जा रहा है| तहसीन (Tehseen Poonawalla) ने हंसते हुए कहा- मुझे भी पता चल जाएगा कि मैं जा रहा हूं या नहीं| लेकिन एक बात तो मैं जरूर कहूंगा कि लॉक अप ने ऑडियंस की इमेजिनेशन पर कब्जा कर लिया है| मुझे लगता है कि ये बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग शो होने वाला है| शो काफी चैलेंजिंग लग रहा है|
ट्रोल हुई कंगना रनौत, यूजर्स कर रहे पद्मश्री वापस लेने की मांग
तहसीन (Tehseen Poonawalla) ने आगे कहा- मुझे लगता है कि एकता कपूर हमेशा दूर की सोचती हैं और शानदार आइडिया लेकर आती हैं| वहीं, ऐसी अफवाहें हैं कि वह ऑनलाइन स्पेस में भी एक चैट शो शुरू कर सकते हैं| इसपर तहसीन पूनावाला ने कहा- हां, मैं कुछ प्रोजेक्ट्स पर चर्चा कर रहा हूं| अगर कोई प्रोजेक्ट मुझे दिलचस्प लगता है तो मैं उसे लेने के लिए तैयार हूं|
बिग बॉस में नजर आ चुके हैं तहसीन पूनावाला
तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी| लेकिन शो से वो जल्द ही बाहर हो गए थे| बिग बॉस (BB) के बाद तहसीन को कंगना (Kangana Ranaut) के लॉक अप में देखना फैंस के लिए काफी इंटरेस्टिंग होगा| अब तहसीन कंगना (Kangana Ranaut) की जेल के कैदी बनेंगे या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा|