नई दिल्ली| हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में हरियाणा के सिंगर-राइटर वीर साहू से शादी कर ली थी। इस खबर के बाहर आने के बाद सपना चौधरी ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी।
सपना ने लिखा, “मैंने लोगों को जवाब अपने काम से दिया है। फालतू की बात सुन्ना और बोलना दोनों ही मेरी आदत नहीं। इंतजार करो और देखते रहो।” इससे पहले सपना चौधरी के पति वीर साहू ने लोगों की क्लास लगाई थी। दरअसल, वीर ने सपना के खिलाफ गलत कॉमेंट करने वाले लोगों के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए उनको खरी-खोटी सुनाई थी।
उन्होंने कहा था कि हमसे इस तरह सवाल पूछे जा रहे हैं जैसे हमने किसी के यहां डाका डाल दिया या किसी को मार दिया है। तुम किसी की बहन-बेटी की इज्जत नहीं करते। वीर ने गुस्से में कहा कि अगर तुम सपना की कहानी सुन लोगे तो आंखों मे आंसू आ जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सपना का हमेशा साथ देने की बात कही।