हॉलीवुड की रोमांटिक फ़िल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे (Fifty Shades Of Grey) अपने बेहद बोल्ड कंटेंट की वजह से भारत में रिलीज़ नहीं हो सकी थी, मगर अब यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ गयी है और देश में इस हफ़्ते के टॉप 10 ट्रेंड में नम्बर एक पर चल रही है। बता दे ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे’ उस वक़्त सेंसर बोर्ड के लिए भी सिरदर्दी बन गयी थी। फ़िल्म से कई न्यूड दृश्य निकालने के बाद इसे सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सका था, क्योंकि फ़िल्म की भाषा भी काफ़ी बोल्ड और आपत्तिजनक मानी गयी थी। हालांकि, टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी के तत्कालीन सीईओ श्रवण कुमार ने कहा था कि निर्माता इसके ख़िलाफ़ अपील कर सकते हैं और रिवाइज़िंग कमेटी के पास जा सकते हैं।
मशहूर कोरियोग्राफर गीता ने खोला सिंदूर लगाने का राज
बता दे अगर रिवाइज़िंग कमेटी भी सर्फिफिकेशन से इनकार कर देती है तो फ़िल्म सर्टिफिकेशन एपेलेट ट्रिब्यूनल (FCAT) में अपील की जा सकती है। यहां बताते चलें कि भारत सरकार ने FCAT को अब ख़त्म कर दिया है। एक अन्य मेम्बर के हवाले से कहा गया था कि फ़िल्म बैन करने का अधिकार सिर्फ़ सरकार के पास है। सीबीएफसी बैन नहीं कर सकता। सैम टेलर-जॉनसन के निर्देशन में बनी फ़िल्म में डकोटा जॉनसन और जैमी डॉरनन ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। फ़िल्म को नेटफ्लिक्स पर 16 मई को 18 प्लस केटेगरी में रिलीज़ किया गया है।