लाइफस्टाइल डेस्क। तारा सुतारिया फैशन के मामले में हमेशा आगे रहती हैं। फिल्मों के साथ ही आदर जैन के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी वो सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों आदर जैन के जन्मदिन पर छुट्टियां मनाने गईं तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर काफी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं एक बार फिर उनका एयरपोर्ट लुक फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहा है।
दरअसल, पिछले दिनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तारा सुतारिया ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और ग्रीन कलर का कैमोफ्लॉज पैंट पहना था। तारा का ये लुक एयरपोर्ट के मामले में काफी कंफर्टेबल था। वहीं इस क्रॉप टॉप और ग्रीन पैंट के साथ तारा ने ब्लैक कलर के शूज को पेयर किया था।
तारा सुतारिया इस कंफी एंड स्टाइलिश पैंट एंड टॉप के साथ ब्राउन हैंडबैग लिए नजर आईं थीं। वहीं आदर कैजुअल लुक में ब्लू टीशर्ट एंड डेनिम में साथ दिखे। सेफ्टी के पर्पज से दोनों ने मास्क भी लगा रखे थे।
बता दें कि मालदीव में ब्वॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां बिताने पहुंची तारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिसमें वो ब्राउन कलर की मोनोकोनी में नजर आईं। बीच के किनारे तारा वेकेशन के दौरान पोज देते नजर आईं। साथ ही उन्होंने आइसलैंड और सूरज का इमोजी पोस्ट किया। तारा की इस तस्वीर पर कई सितारों ने भी कमेंट किया है। आदर जैन ने लिखा- ‘Legss’.
तारा सुतारिया अपने बोल्ड एंड ग्लैमरस लुक की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों दिवाली के मौके पर उनका ट्रेडिशनल लुक भी काफी वायरल हुआ था। जिसमें वो रॉयल ब्लू कलर के फुल स्लीव कुर्ते के साथ रेड पलाजो में दिखीं थीं। जिस पर बनीं गोल्डन एंब्रायडरी उनके लुक को खास बनाने के लिए काफी थी। वहीं तारा ने इसे मिड पार्टीशन लो बन और माथे पर बिंदी के साथ बिल्कुल देसी अंदाज दिया था।