Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेल से बाहर आने के बाद पहली बार रिया पहुंचीं हाजिरी लगाने पुलिस स्टेशन

Rhea Chakraborty

रिया चक्रवर्ती

नई दिल्ली| रिया चक्रवर्ती बुधवार को भायखला जेल से बाहर आ गईं। जेल से बाहर आने के बाद गुरुवार को रिया चक्रवर्ती सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचीं। रिया दरअसल हाजिरी लगाने के लिए रिया स्टेशन पहुंची थीं। बता दें कि उच्च न्यायालय ने रिया चक्रवर्ती को जमानत देते हुए उनसे एनसीबी को अपना पासपोर्ट सौंपने और विशेष एनडीपीएस अदालत की अनुमति के बिना देश के बाहर ना जाने का निर्देश दिया।

पीठ ने उनसे एनसीबी की आज्ञा के बिना मुंबई से बाहर ना जाने और जमानत पर बाहर रहने के दौरान सबूतों के साथ छेड़छाड़ ना करने को भी कहा।

शाहिद कपूर संग शादी के बाद मुंबई शिफ्ट होने में मीरा राजपूत को लग रहा था डर

अदालत ने रिया से निजी मुचलके के तौर पर एक लाख रुपए जमा कराने और रिहाई के बाद शुरुआती 10 दिन निकटतम पुलिस थाने में पेश होने का निर्देश भी दिया। अदालत ने कहा कि रिया के अलावा जिन लोगों को जमानत दी गई है, उन्हें भी मुंबई से बाहर जाने के लिए एनसीबी के जांच अधिकारियों की अनुमति लेनी होगी।

रिया की मां ने कहा, ‘रिया पर जो बीती है उससे वह कैसे उबर पाएगी। उसे इन सबसे बाहर निकालने के लिए हमें उसकी थेरेपी करवानी होगी। हालांकि रिया फाइटर और स्ट्रॉंग है। लेकिन अभी भी यह सब खत्म नहीं हुआ है क्योंकि मेरा बेटा शौविक अभी जेल में है। मैं यह सोच-सोचकर पागल हो जाती हूं कि कल क्या होगा।’

संध्या ने बताया कि जब रिया घर आईं तो उन्होंने अपने पैरेंट्स से क्या कहा। संध्या ने बताया कि रिया ने दोनों की तरफ देखा और कहा कि आप लोग दुखी क्यों नजर आ रहे हो। हमें स्ट्रॉंग रहना होगा और लड़ना होगा।

Exit mobile version