Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

30 साल पूरे होने के बाद शाहरुख ने बयान की अपनी खुशी, पढें उनका मैसेज

After completing 30 years, Shahrukh expressed his happiness, read his message

After completing 30 years, Shahrukh expressed his happiness, read his message

बड़े पर्दे पर एक नाम बना चुके शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। फिल्म दीवाना (Deewana) से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में शाहरुख के साथ ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और दिव्या भारती (Divya Bharti) लीड रोल में थे। टीवी में अपना टैलेंट दिखाने के बाद शाहरुख ने इस फिल्म से फिल्मों में कदम रखा था। बता दे रोमांटिक ड्रामा ये फिल्म सुपरहिट थी। इस फिल्म के बाद शाहरुख ने जो कमाल किया वो आज तक जारी है। उन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है। बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर अब शाहरुख ने अपने फैंस के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है। शाहरुख ने लिखा, ’30 साल से आपका प्यार मिल रहा है और आज भी आपको वो प्यार बरकरार है। एहसास हुआ कि अपनी जिंदगी की आधी से ज्यादा समय मैंने आप सभी को एंटरटेन किया है।

वैक्सीन लोड किए बिना ही नर्स ने युवक को लगा दी खाली सुई, वीडियो वायरल

शाहरुख खान लास्ट साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद शाहरुख ने ब्रेक ले लिया था। अब शाहरुख फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं। शाहरुख जल्द ही पठान से अपना पहला लुक शेयर करने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। फैंस काफी समय से शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म में शाहरुख की जॉन के साथ टक्कर होगी क्योंकि जॉन इसमें विलेन का किरदार निभाएंगे।

Exit mobile version