Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना संक्रमित होने के बाद स्मृति ईरानी ने इंस्टा पर शेयर किया ये मज़ेदार Meme

राजनीति डेस्क. स्मृति ईरानी ने बुधवार को ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सभी को दी थी. स्मृति ईरानी ने यह भी कहा था कि हाल में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें. स्मृति ईरानी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मज़ेदार मीम शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

44 वर्षीय स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर इस विषय पर एक मेम साझा करने के साथ-साथ अपने अनुयायियों को आश्वस्त करने वाले संदेश के साथ कहा कि वह वायरस से लड़ेंगी. स्मृति ने फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था, ‘जब मेरा शरीर बीमार होने का फैसला करता है तो मैं बहुत आहत होती हूं. जैसे मैंने आपको पिछले हफ्ते सब्जी खिलाई थी. आपकी हिम्मत कैसे हुई?’

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सब्जी खाने के बाद ऐसा हुआ…’ उसके बाद उन्होंने लिखा, ‘कोरोना हुआ है, मैं जीतकर आउंगी.’

उन्होंने इस पोस्ट को 28 अक्टूबर की शाम को शेयर किया था, जिसके अब तक 24 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. कई लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. एक्ट्रेस मंदिरा मंदिरा बेदी ने लिखा, ‘कृपया अपने आप का ख्याल रखें. जल्द ही बेहतर महसूस करें.’

स्मृति ईरानी बिहार चुनाव के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रही थीं और राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के लिए वोट मांग रही थीं.

गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई हस्तियों को कोरोनावायरस हो चुका है. लेकिन अब वह रिकवर कर चुके हैं.

Exit mobile version