Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंगाल में हमारी सरकार बनने के बाद कोई ‘बम’ बनाकर दिखाए : राजनाथ

राजनाथ Rajnath

राजनाथ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा विष्णुपुर में शक्ति का प्रदर्शन करते हुए रोड शो निकाला है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है।

यूपी में बढ़ा कोरोना संक्रमण, लोगों को सरकार ने दिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ममता सरकार में क्या हो रहा है? बम बन रहे हैं। आम जनता के ऊपर बम फेंके जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बन गई तो कोई भी यहां बम नहीं बना पाएगा। बम बनाने की कोई जुर्रत करेगा तो हम उसको उल्टा कर देंगे। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने यहां तमाशा बना दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बंगाल में भाजपा सरकार आ रही है। इस दौरान ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने हताशा में भारतीय जनता पार्टी पर हमला कराने का आरोप लगाया है। बाद में जांच एजेंसियों ने चुनाव आयोग सौंपी अपनी रिपोर्ट में बताया कि दुर्घटना से चोट लगी है।

उन्होंने ममता बनर्जी के बंगाल में मां, माटी, मानुष के नारे पर भी प्रहार किया। जनसभा को संबोधित करने से पहले राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी की चोट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘रक्षा मंत्री जांच एजेंसियों की रिपोर्ट से साफ है कि सुरक्षा में चूक की वजह से दुर्घटना हुई है। ये उनकी हताशा का ही परिणाम है कि उस चोट के लिए भाजपा को लांछित करने की कोशिश की जा रही है।

मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में सेंध , अकाली दल के नौ विधायकों पर केस दर्ज

जब मीडिया ने बंगाल में भाजपा के मुख्यमंत्री के चेहरे पर सवाल किया तो इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है, चुनकर आए विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे।

पश्चिम बंगाल के दासपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ममता दीदी ने इन 10 वर्षों में पश्चिम बंगाल के विकास के लिए क्या किया? तबाही के अलावा दीदी ने कुछ नहीं किया। चारों तरफ हिंसा है, बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी होती है कि वह अपने राज्य में हिंसा को रोकें।

‘भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है बंगाल’

वहीं पश्चिम बंगाल के सबंग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बोला कि ‘बंगाल में जनता के लिए जो पैसा आता है उसका 15 फीसदी-25 फीसदी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि आपके मंत्रियों और आपकी सरकार पर हमेशा भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं?

 

उन्होंने कहा कि ‘जिस दिन भाजपा की सरकार बन जाएगी यहां कटमनी, तोलाबाजी और गुंडागर्दी बंद हो जाएगी। केवल सड़क बनाने के लिए मोदी जी ने 25,000 करोड़ रुपये दिए। वह पैसा कहां है और कितनी सड़कें बनीं? पश्चिम बंगाल तेजी से पीछे जा रहा है, इसके लिए ममता दीदी जिम्मेदार हैं।

प्रधानमंत्री पर ममता की अयोग्य वाली टिप्पणी पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे आरोपों का कोई महत्व नहीं है और जनता लगातार दूसरी बार उन्हें चुन चुकी है।

Exit mobile version