Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करण के बाद अब उदय सिंह से भी अलग हुई कृतिका कामरा, बोलीं

After Karan, now Kritika Kamra separated from Udai Singh, said

After Karan, now Kritika Kamra separated from Udai Singh, said

छोटे पर्दे के सुपरहिट सीरियल ‘कितनी मोहब्‍बत है’ (Kitani Mohabbat Hai) से करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और कृतिका कामरा (Kritika Kamra) की जोड़ी लोगों के दिलों में बस गई थी। बता दे ये दोनों भी शो के दौरान ही अपना दिल हार बैठे थे। जिसके बाद 2009 में एक-दूसरे के साथ डेटिंग शुरू करने और कुछ सालों के साथ के बाद ये जोड़ी अलग हो गई। उसके बाद ही कृतिका उदय सिंह गौरी के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहीं। इसके बाद ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जब कृतिका कामरा (Kritika Kamra) से उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड उदय सिंह गौरी के बारे में पूछा गया तो वह बात को टालती नजर आईं।

एक्ट्रेस ने कहा था कि वह इस बारे में तभी बात करेंगी, जब कुछ ठोस होगा। क्या उदय सिंह और उनके बीच लंबे समय से कुछ ठोस नहीं था? हाल ही में ऐसी अफवाह थी कि कृतिका कामरा ने सगाई कर ली है। लेकिन एक्ट्रेस ने इसे इनकार कर दिया था।

छोटे पर्दे का चर्चित शो कुंडली भाग्य में आने वाला है नया मोड़..

इससे पहले कृतिका ने अपने पूराने रिश्ते को लेकर बताया था कि वह और करण दोनों ही अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त हो गए थे। इस कारण उनके पास समय की कमी होने लगी, जिसका असर रिश्ते पर पड़ना ही था। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था। वे दोनों 24/7 साथ रहते थे और एक-दूसरे के मजबूत इमोशनल सपोर्ट थे। ऐक्ट्रेस ने जताया था कि उन्हें दुख है कि वे इस रिश्ते की केयर नहीं कर सके।

 

Exit mobile version